नरेंद्र सैणी चुने गए देवभूमि पर्यावरण रक्षक मंच के प्रदेश प्रधान
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- August 20, 2024
- No Comment
- 623
नरेंद्र सैणी चुने गए देवभूमि पर्यावरण रक्षक मंच के प्रदेश प्रधान
मंडी, 20 अगस्त। नरेंद्र सैणी को लगातार दूसरी बार देव भूमि पर्यावरण रक्षक मंच का राज्य स्तरीय प्रधान चुना गया। मंगलवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हुई इन चुनावों में नरेंद्र सैणी को प्रधान, दिनेश कुमार महासचिव, राजेंद्र कुमार, हरीश कुमार शर्मा व राजकुमार अग्निहोत्री संयुक्त सचिव, भवानी सिंह , कृष्ण कुमार व नरेश कुमार को उपप्रधान, लक्षमण आजाद व चिरंजी लाल प्रैस सचिव चुने गए। धर्मपाल बिष्ट संगठन सचिव, अशोक बधावन कोषाध्यक्ष बनाए गए। इस मौके पर रक्षक मंच के महासचिव रहे डॉ आर पी कौशल के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिंट का मौन रखा गया। सभी सदस्यों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर पूर्व में किए गए कार्य जैसे गंधर्व वन जंगल मंडी 27 हेक्टेयर भूमि पर विभाग से मिल कर पौधारोपण करने व इस साल 4 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 3200 पौधे लगाए जाने के क्रम को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए काम करने का प्रण लिया। रक्षक मंच द्वारा जख्मी पक्षियों को बचाने, उनका इलाज करवाने, पंडोह बांध व बरोट बैराज से 15 प्रतिशत पानी हर वक्त छोड़ने के प्रावधान का सख्ती से पालन करवाया गया तथा सुकेती खड्ड व ब्यास नदी में मछलियों के अवैध शिकार को रोकने में भी मदद की। प्रण लिया गया कि पर्यावरण को बचाने वाली इस तरह की सभी गतिविधियां लगातार जारी रखी जाएंगी।