कांग्रेस को झटका सच्चर ने थामा भाजपा का दामन।
By Himsatta News
16 January, 2022
अमृतसर, ( राहुल सोनी ) जिला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) के अध्यक्ष भगवंत पाल सिंह सच्चर ने रविवार को कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने स. सचर को सिरोपा डालकर भाजपा में शामिल किया । गौरतलब है कि सच्चर कांग्रेस के कद्दावर नेता है । सच्चर के भाजपा का दामन थामने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाली मजीठिया भी कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं आम आदमी पार्टी ने लाली मजीठिया को मजीठा विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है । सच्चर को भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट मिलने की संभावना है। सच्चर ने कहा कि भाजपा उनकी जो भी ड्यूटी लगाएगी वह उसे पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाएंगे।