भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख 14 फरवरी को मतदान टालने की मांग की।
By Himsatta News
16 January, 2022
कहा- 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के पावन पर्व पर पंजाब का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता
कुमार सोनी
अमृतसर , भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की माँग की है। भाजपा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है। ऐसे में यदि राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पंजाब चुनाव आयोग से राज्य में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को कुछ दिन आगे बढ़ाने की मांग करती है।
चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र की पुष्टि करते हुए पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव डॉक्टर सुभाष शर्मा ने बताया कि रविदास जयंती के पावन पर्व को देखते हुए माननीय चुनाव आयोग से 14 फरवरी को तय की गई वोटिंग की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि चुनाव आयोग उनकी इस मांग पर गौर करेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, इसलिए वह नहीं चाहती कि कोई भी वर्ग अपने वोट के अहम अधिकार से वंचित रहे।