मैक्लोडगंज ( Dharmashala) में मौसम का पहला हिमपात, होटल कारोबारियों में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद बढ़ी
By Himsatta News
17 December, 2021
धौलाधार रेंज में मौसम का पहला हिमपात आज देखने को मिला.शुक्रवार को मौसम ने जैसे ही करवट ली तो धौलाधार की पहाड़ियों की बर्फबारी शुरू हो गई।
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज आज हल्की बर्फबारी हुई है .इस बर्फबारी से क्षेत्र के होटल व्यवसायियों को व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद बढ़ी है। होटल कारोबारियों को पर्यटकों के आने की उम्मीद बढ़ी है.
हिमाचल प्रदेश में दो दिन से ठंड का प्रकोप बढ़ा है. शिमला जिले में कुफरी में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ है. कुफरी में फाहे गिरे हैं.कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई है. शिमला में मौसम खराब बना हुआ है.