आज से सुशासन सप्ताह शुरू, शिकायतों का समाधान इसका उद्येश्य
By Himsatta News
20 December, 2021
आज से देशभर में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है और इसमे पूरे देश के राज्य शामिल हो रहे हैं.
इसका मकसद लोगों तक प्रशासन की योजनाओं को पहुंचाना है और पुरानी पड़ीं शिकायतों का समाधान है.
यह सुशासन सप्ताह देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है और इसे ‘अमृत महोत्सव’ के नाम से शुरू किया गया है.
इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में प्रशासन की पहुंच को बढ़ाना है. इसलिए इस कैंपेन को ‘प्रशासन गांव की ओर’ टाइटल दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह इस को शुरू करेंगे.
सरकार देशभर में लंबित जनशिकायतों व समस्याओं की सुनवाई करके उनका समाधान करेगी. विभिन्न राज्यों के सिटीजन चार्टर के मुताबिक देश में ऐसी 10 लाख शिकायतें लंबित पड़ी हैं.
सभी राज्यों ने इस कैंपेन में शामिल होने के लिए इच्छा जताई है. हर जिले की प्रत्येक तहसील में यह कार्यक्रम आयोजित होगा और इसमें जिला कलेक्टर्स भी शामिल होंगे. केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इस कार्यक्रम से जुड़ी गाइडलाइंस राज्यों के साथ शेयर कर दी है. इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी एक सेंट्रल पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. जिला कलेक्टर तहसील स्तरों पर पहुंचकर इस कार्यक्रम की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रशासन के लोग पहुंच रहे हैं.