जब फिल्म स्टार और अभिनय जगत के महान अभिनेता अनुपम खेर को नहीं पहचान पाए शिमला में सैर करते हुए शख्स, बनी दयनीय स्तिथि,
अभिनेता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपनापन और सादगी की तस्वीर बड़ी खूबसूरती से अपने चाहने वालों के सामने रखी.
अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश निवासी है और शिमला में अपने माता जी के साथ रहते है.