अमृतसर,( राहुल सोनी ) महाजन यूथ विंग की और से चीफ जस्टिस मेहर चंद महाजन जी के जन्मदिन पर समारोह आयोजित किया गया । समारोह मे जस्टिस मेहर चंद महाजन फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि थे । समारोह में जस्टिस मेंहर चंद महाजन जी के चित्र पर पुष्प भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की गई । पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने मेहर चद महाजन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेहर चद महाजन भारत के महान सपूत थे । वह एक प्रतिष्ठित वकील थे और लाहौर हाईकोर्ट मे 25 वर्षो से अधिक समय तक लोगों की सेवा की । स्वतंत्रता के पश्चात वह पहली सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश नियुक्त किए गए ।1954 वह भारत की सर्वोच्च न्याय पालिका के मुख्य न्यायधीश नियुक्त हुए । वह डीएवी प्रबंधकीय कमेटी के कई वर्षो तक अध्यक्ष रहे । प्रो लाल ने कहा कि 1947 मे स्वतंत्रता से पहले कांग्रेस पार्टी ने उन्हे देश के बंटवारे के समय रैड क्लिफ कमेटी का सदस्य बनाया ।1947-48 मे वह जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के समय प्रधानमंत्री थे । उन्होंने ही जम्मू-कश्मीर का विलय पंडित नेहरू और सरदार पटेल को मिलकर भारत मे करवाया ।
प्रो लाल ने कहा कि महाजन समाज देश मे एक अति साधन सम्पन समाज है । इन्हे मिलकर गुरदासपुर या पठानकोट मे मेहर चद महाजन के नाम पर एक युनिवर्सिटी का निर्माण करना चाहिए। जहां पंजाब ,हिमाचल, जम्मू कश्मीर व अन्य प्रदेशो के छात्र उच्च शिक्षा हासिल करके राष्ट्र की सेवा कर सके।