कोई सुनने वाला नहीं है, कभी भी जमींदोज हो जाएगा गरीब लछमण का घर, मंडी कोटली मार्ग पर हुई कटिंग कहर बन कर टूट रही,
- Aap ke LiyeBreaking NewsHindi NewsMANDI
- August 12, 2024
- No Comment
- 89
कभी भी जमींदोज हो जाएगा गरीब लछमण का घर, मंडी कोटली मार्ग पर हुई कटिंग कहर बन कर टूट रही, शहर में भी नाला बन चुकी है सड़क मगर किसी का नहीं है ध्यान
बीरबल शर्मा
मंडी, 12 अगस्त। अटारी जालंधर हमीरपुर कोटली मंडी मनाली लेह राष्ट्ीय मार्ग 3 पर मंडी शहर के नगर निगम वार्ड 5 रामनगर ,6 सन्यारड़ी व 7 तल्याड़ से होकर गुजर रही सड़क जहां नाले का रूप ले चुकी है वहीं इस सड़क के लिए हुई कटिंग से कई गरीबों के मकान भी जमींदोज होने की स्थिति में आ गए हैं। हैरानी यह है कि कई कई फीट उंचाई तक कटिंग तो यहां पर निर्माण कर रही कंपनियों ने कर दी मगर इसकी जद में आए मकानों को बचाने या भूसख्लन को रोकने के लिए डंगे आदि लगाना भूल गए।
अब नतीजा यह है कि जिन लोगों के मकान अधिग्रहण की गई जमीन के बाहर हैं, जिन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिला है वह अपने आशियानों के जमींदोज हो जाने के डर से घरों से बाहर रिश्तेदारों के यहां जाकर रातें काट रहे हैं। इसी तरह का हाल मंडी शहर से ही जुड़े सन्यारड़ी में है जहां इस उंची कटिंग के कारण लगातार हो रहे भूसख्लन की चपेट में गरीब लछमण पुत्र मोहन का मकना भी आ गया है। भूसख्लन मकान के मुहाने तक पहुंच गया है और कभी भी मलबे में बदल सकता है। डर के मारे लछमण मकान में ताले जड़ कर सन्यारड़ी में ही अपने रिश्तेदारों जहां उसका पुराना घर था वहां चला गया है।
हैरानी की बात यह है कि इस निर्माण के चलते केहनवाल चौक रामनगर मंडी से लेकर तल्याड़ तक सारी सड़क नाला बन गई है। जगह जगह गंदे पानी के तालाब खड़े हैं, सब कुछ प्रशासन की नजर में है क्योंकि यह शहर का ही हिस्सा है जहां तमाम बड़े नौकरशाह व टेक्नोक्रेट बैठते हैं मगर किसी की हिम्मत नहीं कि वह निर्माण कर रहे विभाग, कंपनी या ठेकेदार की नुकेल कस सके।
इस मार्ग पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है लोग चीख चिल्ला रहे हैं मगर कोई सुनने वाला नहीं है, पार्षद रामनगर योग राज व पार्षद सन्यारड़ी वीरेेंद्र आर्य व पार्षद तल्याड़ सुदेश सेन इस बारे में कई बार मामला प्रशासन से लिखित व मौखिक तौर पर उठा चुके हैं मगर कोई कार्रवाई मौके पर नहीं हो रही है। लोगों में गुस्सा है जो कभी भी फूट सकता है। लोगों का कहना है कि इससे पहले कि उन्हें अपनी परेशानी को लेकर मार्ग बाधित करना पड़े इस मार्ग को दरूस्त किया जाए व मकानों को हो रहे खतरे से निजात दिलाई जाए।
#LandslideRisk #PoorFamily #HouseCollapse #MandiKotliRoad #DisasterWarning