लदरौर स्कूल में स्वच्छता का संदेश लेकर एनएसएस शिविर शुरू
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- November 28, 2024
- No Comment
- 124
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लदरौर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर आरंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती रीता जुयाल ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्वयंसेवी छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
इस सात दिवसीय शिविर में स्कूल के 52 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। पहले दिन स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का नारा देते हुए 100 प्रतिशत स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में एनएसएस महिला प्रभारी सविता शर्मा, गोविंदराम, सविता त्यागी और अन्य शिक्षकों ने विशेष रूप से सहयोग किया। सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता अभियान, और कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
अंत में प्राचार्य श्रीमती रीता जुयाल ने सभी स्वयंसेवकों के प्रयास की सराहना करते हुए समाज में स्वच्छता और सेवा भाव को बढ़ावा देने की अपील की।
#NSSCamp #SwachhBharat #CleanlinessDrive #SchoolEvent