हिमाचल में 14 प्रतिशत लोग मोटापे से प्रभावित
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- December 7, 2024
- No Comment
- 57
शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला के जनरल सर्जरी विभाग और ओबेसिटी सर्जरी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा अटल ऑडिटोरियम में “ओबेसिटी आउटरीच प्रोग्राम” का आयोजन किया गया। इस दौरान मोटापे के बढ़ते खतरे और इसके समाधान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. रणदीप वधावन, आयोजन अध्यक्ष डॉ. विवेक बिंदल, और आयोजन सचिव डॉ. पुनीत महाजन ने प्रेस वार्ता में महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किए।
मोटापे के राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय आंकड़े:
डॉ. रणदीप वधावन ने बताया कि भारत में लगभग 5 प्रतिशत लोग मोटापे से ग्रस्त हैं, जो कि देश की 1.4 बिलियन जनसंख्या के हिसाब से लगभग 7 करोड़ हैं। हिमाचल प्रदेश में यह संख्या लगभग 14 प्रतिशत है, यानी करीब 10.50 लाख लोग मोटापे से प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जलवायु और लोगों की सक्रिय जीवनशैली के कारण स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। हालांकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, और गोवा जैसे राज्यों में मोटापे की समस्या कहीं अधिक गंभीर है।
मोटापे के समाधान पर विचार-विमर्श:
सेमिनार में मोटापे के उपचार के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई। डॉ. वधावन ने बताया कि केवल सर्जरी ही समाधान नहीं है। लाइफस्टाइल मैनेजमेंट, डायबिटीज का मेडिकल ट्रीटमेंट, और सर्जिकल ऑप्शंस जैसे एंडोस्कोपिक और रोबोटिक तकनीकें भी उपलब्ध हैं।
डॉ. विवेक बिंदल ने चेतावनी दी कि हिमाचल में भी मोटापा बढ़ने की संभावना है, खासकर खराब खानपान और बच्चों में चिप्स और बिस्किट जैसी अस्वास्थ्यकर चीजों के बढ़ते उपयोग के कारण। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्क्रीन पर अधिक समय बिताने और शारीरिक गतिविधियों में कमी भी मोटापे का एक प्रमुख कारण बन रही है।
लाइफस्टाइल सुधार की आवश्यकता:
डॉ. बिंदल ने जोर देकर कहा कि बेहतर जीवनशैली अपनाने और बच्चों को स्वस्थ आदतें सिखाने की जरूरत है। ओबेसिटी सर्जरी सोसाइटी ऑफ इंडिया ने 20 वर्षों से देशभर में मोटापे के उपचार और जागरूकता के लिए काम किया है और उनके पास 600 से अधिक सदस्य हैं।
कार्यक्रम में आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर और एमएस राहुल रॉय भी उपस्थित रहे।
Hashtags:
#ObesityAwareness #HealthyLifestyle #HimachalHealth #IGMCShimla #ChildHealth #PreventObesity #HealthAwareness #ObesitySurgery