पर्यटन नगरी डलहौजी के लकडमण्डी गांव के मिड्ल स्कूल को डी नोटिफाई करने पर भड़के अभिभावक, शिक्षा विभाग,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।
- Aap ke LiyeCHAMBAHindi News
- July 28, 2023
- No Comment
- 362
नरिंदर सिंह ”बोब्बी”
पर्यटन नगरी डलहौजी के वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी एरिया में स्थित लकडमण्डी गांव के मिडल स्कूल को डी नोटिफाई करके आज बन्द कर दिया गया जिससे भड़के अभिभावकों ने SDM डलहौजी कार्यालय के बाहर जाकर शिक्षा विभाग व प्रदेश की सूक्क्खु सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी की। जमकर नारेबाजी के बाद ग्रामीणों ने SDM डलहौजी के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्कूल दुबारा खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है की उनका गाँव डलहौजी के दूसरे स्कूल से करीब 13 किलोमीटर दूर वाइल्ड कालाटोप खजियार लाइफ सेंचुरी एरिया के गहरे जंगल में स्थित है यहाँ से दूसरे स्कूल आने जाने को कोई बस आदि की सही टाइमिंग भी नही है और न ही कोई और साधन है,
ऐसे में रोजाना वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भालू तेंदुए आदी जैसे खतरनाक जंगली जानवरों के बीच विद्यार्थियों को इतनी दूर पैदल भेजना संभव ही नही है,ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि इस स्कूल में 23 विद्यार्थी है जो सरकारी मापदंड के अनुकूल है फिर भी प्रदेश सरकार इस स्कूल को नोटिफाई नही करती है तो वह अपने जिगर के टुकड़ों को खतरनाक जंगली जानवरों के बीच स्कूल ही नही भेजेंगे ऐसे में अगर उनके बच्चे अनपढ़ रह गए तो इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी।
बीजेपी नेता अजय चौहान ने डलहौजी के मौजूदा बीजेपी विधायक डी एस ठाकुर से भी आग्रह करते हुए कहा की पिछली जय राम सरकार के रहते उन्होंने ही इस स्कूल को अपग्रेड करवाया था तो इस बार भी वह खुद हस्तक्षेप करके इस स्कूल को दुबारा नोटिफाई करवाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मूलभूत जरूरत है जो इन विद्यार्थियों को मिलनी ही चाहिए जिससे वे बड़े होकर देश व प्रदेश का भी नाम ऊंचा करेंगे किन्तु इस स्कूल के बंद होने से खतरनाक जंगली जानवरों के बीच गहरे जंगल से होते हुए 11 से 13 साल के विद्यार्थियों का 13 किलोमीटर दूर पैदल दूसरे स्कूल जाना बहुत मुश्किल है,उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है की इस स्कूल को पुनः चलन में लाया जाए।