सदन की सुरक्षा में सेंध के बाद कार्यवाही स्थगित: संसद हमले में चार गिरफ्तार
- Anya KhabrenHindi News
- December 13, 2023
- No Comment
- 111
सदन की सुरक्षा में सेंध के बाद कार्यवाही स्थगित: संसद हमले से चार गिरफ्तार
नई दिल्ली: संसद भवन में हुए हमले के बाद, सुरक्षा में सेंध लगने के बाद सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस हमले से जुड़े चार आरोपी हैं, जिन्हें पकड़कर गिरफ्तार किया गया है. संसद मार्ग थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक की घोषणा की है और सुरक्षा की व्यापक समीक्षा का आदान-प्रदान किया जाएगा.*
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद सुरक्षा में हुई चूक के बारे में कहा, “मैं तत्पर कार्यवाही करने वालों को बधाई देता हूं और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी.” स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं से चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है और कार्यवाही को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
इस घटना के दौरान विजिटर गैलरी पास पर रोक लगा दी गई है और सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है. विजिटर एंट्री पर अस्थाई रोक लगाई गई है.
खबर के अनुसार, संसद में सेंध लगाने वाले आरोपी का नाम सागर है, जो भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से जाना जा रहा है. उनको विजिटर पास के जरिए संसद भवन में दाखिल होने का आरोप है. सदन में घुसने वाले दो लोगों की पहचान हो गई है और उनकी जांच जारी है.
इस दुर्घटना में गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान है:
- सागर – मैसूर का रहने वाला इंजीनियरिंग का छात्र
- नीलम – हरियाणा के हिसार की रहने वाली
- महाराष्ट्र के लातूर के अमोल
सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है और इस घटना की विशेषज्ञ जांच करने का निर्णय लिया गया है. कार्यवाही के बाद सुरक्षा में सुधार के लिए व्यापक समीक्षा की जाएगी.