परमार्थ स्कूल ककड़ियार में किया रामलीला का मंचन
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- October 11, 2024
- No Comment
- 399
परमार्थ स्कूल ककड़ियार में किया रामलीला का मंचन
हमीरपुर। महाअष्टमी और नवमी के उपलक्ष पर परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार के विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रामायण के अन्य पात्रों तथा मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का बहुत ही सुन्दर मंचन किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम सभी लोगों के लिए बहुत बड़े आदर्श हैं। जबकि, मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नयी पीढ़ी को इनके बारे में तथा भारत की समृद्ध संस्कृति की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसी के मद्देनजर स्कूल में रामलीला और मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का मंचन करवाया गया।