वरिष्ठ पत्रकार सविंदर सिंह ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब (इंडिया) के प्रेस सचिव बने
- Aap ke LiyeHindi News
- May 16, 2023
- No Comment
- 201
अमृतसर , (राहुल सोनी )
ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब (इंडिया) की शुरुआत 2015 में क्लब के संरक्षक अध्यक्ष नवदीप सहोता द्वारा जिला स्तर पर 11 सदस्यीय कमेटी बनाकर की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को खेलों से जोड़ना व जागरूक करना था जैसे-जैसे उनका परिवार बढ़ता गया, वे जिला स्तर से राज्य स्तर तक भी पहुंचे, जिसका मुख्य कारण क्लब के सभी सदस्यों की मेहनत थी, बात यहीं खत्म नहीं हुई 2015 से ” सलमान बेटियां दा” नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया गया, जो अब तक चला आ रहा है और हर साल बहुत सारी लड़कियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने समाज में अपना योगदान दिया है जिसका परिणाम यह क्लब अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना काम कर रहा है !
ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब (इंडिया) के संस्थापक व अध्यक्ष नवदीप सिंह ने एक मीटिंग के दौरान पंजाब के सचिव राजीव कुमार, वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह, कल्चरल एक्टिविटी के अध्यक्ष जॉन पाल व अमृतसर के जिलाध्यक्ष अमृत पाल सिंह, सदस्य सुख ब्यास के साथ संयुक्त रूप से कही। वरिष्ठ पत्रकार सविंदर सिंह को प्रेस सचिव के रूप में पूरे सम्मान के साथ क्लब में शामिल किया गया। बैठक में क्लब के अतिथि सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्लब के नए सदस्य बने सविंदर सिंह का स्वागत करते हुए सम्मानित किया ! सविंदर सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हे सौंपी जाएगी उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरा करने की कोशिश करूंगा ! वरिष्ठ पत्रकार कुमार सोनी, शिवा शर्मा, हरजीत सिंह,सुनील कुमार इत्यादि ने सविंदर सिंह को उक्त क्लब का प्रेस सचिव बनाए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है ।