पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड ने 1200 चाइना डोर के गट्टू जब्त किए
- Anya KhabrenHindi News
- January 9, 2025
- No Comment
- 25
अमृतसर, ( राहुल सोनी ) पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड ने घी मंडी क्षेत्र में छापा मारकर 1200 चाइना डोर के गट्टू बरामद करने में सफलता हासिल की है। बोर्ड के एक्सीडेंट सुखदेव सिंह ने बताया की बोर्ड द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2810 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि घी मंडी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट में छापा मारा जाए वहां पर चाइना डोर के गट्टू प्राप्त हो सकते हैं। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के एक्सीएन सुखदेव सिंह, एसडीओ विनोद कुमार व जसमीत सिंह की टीम ने घी मंडी में स्थित ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में छापामारी कर ट्रक के ऊपर से चाइना डोर उतरी जा रही थी को अधिकारियों ने ट्रक से 1200 चाइना डोर के गट्टू बरामद कर पुलिस को सूचना देकर गट्टू पुलिस के हवाले कर दिए ।गौरतलब है कि प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर आदर्शपाल विग के नेतृत्व में जारी किए गए टोल फ्री नंबर के तहत चाइना डोर बेचने, खरीदने व स्टोर करने के संबंध में उपरोक्त टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है।
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी चाइना डोर के विरुद्ध व्यापक अभियान चला रखा है जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों व बेचने वालो पर कड़ी नजर रखकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं।