रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 रात 9:03 बजे शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगा
- Aap ke LiyeDharam/AasthaHindi NewsSHIMLA
- August 29, 2023
- No Comment
- 358
पंडित शम्भू प्रसाद नौटियाल,
श्री राधा कृष्ण मंदिर शिमला.
इस बार रक्षा बंधन का पर्व भद्रा काल में होने से दोनों तारीखों 30 और 31 अगस्त को लेकर असमंजस की स्थिति है. मान्यता के अनुसार, भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती है. सावन माह के आखिरी दिन पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10:59मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 की सुबह 07:05 तक रहेगी. लेकिन पूर्णिमा और भद्राकाल साथ-साथ लग जाएगा. हिंदू धर्म में इस काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है.
भद्राकाल 30 अगस्त को रात 9:03मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसके समाप्त होने के बाद ही बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये 30 अगस्त 2023 रात 9:03 बजे शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगा. देश में कई जगह उदया तिथि के अनुसार ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में बहुत से लोग 31 अगस्त को भी त्योहार को मनाएंगे. बता दें कि पूर्णिमा 31 अगस्त की सुबह 07: 05 बजे तक ही है. इसका मतलब ये हुआ कि 30 अगस्त को रात्रि 9:03 बजे के बाद और31 अगस्त प्रातः काल 7:05 बजे तक रक्षाबंधन मनाया जाएगा.