बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हुआ रामपुर एचपीएस
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- August 21, 2024
- No Comment
- 1433
बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हुआ रामपुर एचपीएस
31 जुलाई, 2024 की मध्यरात्रि को आई विनाशकारी बाढ़ ने समेज और बागीपुल गांवों को तबाह कर दिया। कई लोग बेघर हो गए और अपने प्रियजनों को खो दिया। इस दुखद समय में, रामपुर एचपीएस ने बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े होने का फैसला किया।
निगम की सामाजिक दायित्व नीति के तहत, रामपुर एचपीएस ने 19 अगस्त, 2024 को समेज बाढ़ पीड़ितों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर, श्रीमती नमिता मारवाह, संरक्षक रामपुर एचपीएस लेडीस क्लब, ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सभी उनके साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख, ई. विकास मारवाह ने बताया कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री सुशील शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के लिए रामपुर एचपीएस की सीआईएसएफ के फायर विंग एवं सिक्यूरिटी विंग के कर्मचारियों ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस, एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर काम किया।
इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या नेगी, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर), श्रीमती हेमा सुरीन और रामपुर एचपीएस लेडीस क्लब की कार्यकारणी की सभी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरघा और सरपारा के उप प्रधान श्री जीवन चौहान और चुन्नी लाल नेगी उपस्थित रहे।
#RampurHPSS #FloodRelief #HimachalPradesh #DisasterRelief #CommunityService