रामपुर एचपीएस में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न, अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता पर बल
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- April 20, 2024
- No Comment
- 172
रामपुर एचपीएस में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न, अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता पर बल
बायल: रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट) के मुख्य कार्यालय परिसर के सभागार में आज 20 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के समापन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह, विभागाध्यक्ष (पीएसआईटीसी एवं सुरक्षा) श्री रौशन कुमार, डिप्टी कमांडेंट श्री कौशलेन्द्र सिंह, सीएमओ डॉ. विवेक आनंद सुरीन, महाप्रबंधक श्री प्रकाश चंद, उप महाप्रबंधक श्री राजीव सिन्धु, उप महाप्रबंधक श्री रौशन कुमार, डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री कौशलेन्द्र सिंह, उप महाप्रबंधक श्री विकास मेहता, वरिष्ठ प्रबन्धक श्री विकास मेहता, इंस्पेक्टर (फायर) श्री हरेन्द्र सिंह, श्री विजेंद्र सिंह एवं सुरक्षा समिति के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अग्नि सुरक्षा पर दिया गया जोर:
मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के प्रति परियोजना का नेतृत्व सजग और प्रतिबद्ध है और अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अग्नि सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की सराहना की।
विभागाध्यक्ष (पीएसआईटीसी एवं सुरक्षा) श्री रौशन कुमार ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन से अग्नि सेवा सप्ताह की शुरुआत भी हो जाती है, जिसका मकसद अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सभी को जागरूक करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा विभाग परियोजना प्रबंधक के दिशा-निर्देशन में बेहतर करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
डिप्टी कमांडेंट श्री कौशलेन्द्र सिंह ने आश्वस्त किया कि सीआईएसएफ की पूरी टीम परियोजना की सुरक्षा के लिए प्रबंधन के मार्गदर्शन में तत्पर है।
कार्यक्रम का समापन:
प्रबंधक (सुरक्षा) मनोज कुमार चौहान ने अंत में सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
यह कार्यक्रम अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित करने में सफल रहा।
#RampurHydroPowerStation #NationalFireServiceWeek #FireSafety #SafetyFirst #HimachalPradesh