गुरु नानक भवन का होगा नवीनीकरण व आधुनिकीकरण: विधायका जीवनजोत कौर
- Anya KhabrenHindi News
- November 22, 2024
- No Comment
- 108
अमृतसर,22 नवंबर ( राहुल सोनी )
सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित नगर निगम के गुरु नानक भवन का आधुनिकरण व नवीनीकरण होने जा रहा है।
आज विधायका जीवनजोत कौर ने इसका उद्घाटन किया। इस पर लगभग 6.85 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विधायका जीवनजोत कौर ने कहा कि धार्मिक, सभ्याचारक और अन्य तरह के समागम करवाने के लिए अमृतसर शहर का सबसे बड़ा गुरु नानक भवन ऑडिटोरियम अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है।
यह ऑडिटोरियम पिछले लंबे अरसे से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब इसका आधुनिकरण और नवीनीकरण होने जा रहा है। अब यह ऑडिटोरियम पूरी तरह से बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि इस ऑडिटोरियम का नवीनीकरण कराना समय की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के इस गुरु नानक भवन में अब लोगों को सभी आधुनिक सहूलते मिलेंगे। इस अवसर पर इस विधानसभा क्षेत्र के वॉलिंटियर्स, नगर निगम के इंजीनियर संदीप सिंह, एक्सीयन स्वराज इंद्रपाल वालिया, एसडीओ करण कुमार इत्यादि मौजूद थे।