सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता संजय दत्त श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए
- Aap ke LiyeHindi News
- December 17, 2024
- No Comment
- 53
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता संजय दत्त श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए।
उनके साथ अभिनेत्री यामी गौतम ने भी माथा टेका व सरबत दे भले की अरदास की। मीडिया से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा कि उन्हें श्री दरबार साहिब के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा व उनके मन को बहुत शांति व सकून मिला है।
उन्होंने कहा उन्हे पंजाब से बहुत प्यार है। संजय दत्त ने कहा वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं। इससे पहले वह कविंज रोड पर स्थित अमृतसर की प्रसिद्ध चाय की दुकान ज्ञानी टी स्टाल पर चाय पीने गए। उन्होने अपनी गाड़ी में बैठ कर चाय पी व पकोड़ो का लुत्फ लिया। जब प्रशसंकों को संजय दत्त का पता चला तो संजय दत्त की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
संजय दत्त ने कई प्रशंसकों के साथ फोटो खिचवाई। प्रशंसकों ने अपने मोबाइल फोन से संजय दत्त के साथ कई सेल्फी ली। संजय दत्त पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से भी मिले।