
नाथपा झाकड़ी में देशभक्ति का रंग: 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- January 27, 2025
- No Comment
- 147
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार द्वारा ध्वजारोहण से हुई। उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिम्पेस्को एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत शानदार परेड की सलामी ली। इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
अपने संबोधन में, श्री मनोज कुमार ने परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के लिए जान की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस दिन को हमारे कर्तव्यों और संविधान के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का स्मरण कराने वाला बताया। श्री कुमार ने एसजेवीएन की उपलब्धियों और सतत विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, और अधिकारियों/कर्मचारियों की मेहनत और योगदान की सराहना की।
स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित “तिरंगा” कार्यक्रम का शुभारंभ भी श्री मनोज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस देशभक्ति कार्यक्रम में एनजेएचपीएस की 8 टीमों ने समूह गान प्रतियोगिता में भाग लिया। ओपीएच व सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम प्रथम, एचआर, सीएसआर व हॉस्पिटल की संयुक्त टीम द्वितीय और ओएंडएम डैम नाथपा की टीम तृतीय स्थान पर रही। ऑफिसर लेडीज क्लब और स्टाफ लेडीज क्लब की टीमों ने भी बेहतरीन समूह गान प्रस्तुतियां दीं। परियोजना प्रमुख ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
श्री मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागियों के देशभक्ति के जज्बे की प्रशंसा की और सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस समारोह ने सभी को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों, श्रोताओं और दर्शकों का भी धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। श्री मनोज कुमार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनामिका कुमार ने सभी प्रतिभागी टीमों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष और सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
अंत में, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री मनीष शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।
#RepublicDay #India #NathpaJhakri #HydroPower #Celebration #Patriotism #SJVN #HimachalPradesh #Tiranga #Culture #Community #JaiHind