रोड़ कटिंग से हुआ भूसख्लन, गजनोहा में रिहायशी मकान
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- July 4, 2024
- No Comment
- 1375
रोड़ कटिंग से हुआ भूसख्लन, गजनोहा में रिहायशी मकान
बीरबल शर्मा
मंडी, 4 जुलाई। मंडी रिवालसर मार्ग को टू लेन करने के लिए चल रही खुदाई के कारण कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। मंडी से 13 किलोमीटर दूर गजनोहा में वीरवार को लगातार बारिश के बीच गजनोहा के युगल किशोर शर्मा पुत्र लालमन के रिहायशी मकान का अगला हिस्सा भारी भूस्खलन के चलते जमींदोज हो गया जिससे इस पक्के मकान को खतरा पैदा हो गया। युगल किशोर शर्मा ने बताया कि यहां पर निर्माण कर रही कंपनी ने अवैज्ञानिक तरीके से खुदाई की और लोगों के विरोध को दरकिनार कर दिया। किसी तरह की सुरक्षा दीवार भी नहीं लगाई। अब मकान के नीचे का सारा मलबा नीचे जा गिरा है तथा मकान को खतरा पैदा हो गया है। अभी तो सारी बरसात सिर पर है। घर में रहना खतरे से खाली नहीं है। परिवार के लिए रात काटना मुश्किल हो रहा है। अपने साधनों से तिरपाल डाल कर कच्ची मिट्टी पर डाला गया ताकि बारिश का पानी अंदर न घुसे मगर यह पक्का उपाय नहीं है। उन्होंने इस बारे में हल्का पटवारी को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है। उपमंडलाधिकारी बल्ह से आग्रह किया गया है कि वह उनके मकान को बचाने के लिए जरूरी उपाय करने के आदेश जारी करें तथा निर्माण कर रही कंपनी को यहां पर सुरक्षा दीवार लगाने को कहें।
फोटोः गजनोहा में खतरे की जद में आया युगल किशोर का मकान