रोटरी क्लब ने मंडी अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में बांटे पैकेट
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- July 26, 2024
- No Comment
- 251
रोटरी क्लब ने मंडी अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में बांटे पैकेट
मंडी, 26 जुलाई। रोटरी क्लब मंडी के सदस्यों ने शुक्रवार को जोनल अस्पताल मंडी के जच्चा बच्चा वार्ड में दाखिल महिलाओं को उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए रस बिस्कुट, फल व दलिया के 150 पैकेटों का वितरण किया। रोटरी क्लब मंडी के प्रधान हेम राज शर्मा की अगुवाई में सदस्यों ने स्वयं यहां पर उपचाराधीन महिलाओं को इन पैकेटों का वितरण किया। इस मौके पर प्रधान हेम राज शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब का हमेशा यह ध्येय रहा है कि समाज के विभिन्न वर्गो की सेवा की जा सके तथा उनके लिए कुछ न कुछ किया जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को जोनल अस्पताल के यह आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान हेमराज शर्मा के साथ सदस्य धर्मेंद्र राणा, दिनेश मल्होत्रा, सुरेंद्र मोहन, नलिन कपूर, गजेंद्र बहल, अरूणा कपूर एवं कृष्णा मोहन आदि शामिल रहे। क्लब के सदस्यों ने बारी बारी सभी जच्चा महिलाओं से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी।
फोटोः रोटरी क्लब मंडी के सदस्य जोनल अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में जरूरी खाद्य वस्तुओं के पैकेट वितरित करते हुए