
चोरों के हौंसले बुलंद, घर के गेट पर खड़ी स्कूटी दिन दिहाड़े उड़ा ले गए चोर
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- July 25, 2024
- No Comment
- 130
घर के गेट पर खड़ी स्कूटी दिन दिहाड़े उड़ा ले गए चोर
मंडी, 25 जुलाई।
चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन दिहाड़े घर के गेट के पास मुख्य सड़क पर खड़ी स्कूटी को ही चोर उड़ा ले गए। मंडी कुल्लू मार्ग पर बिंदरावणी में पुराने वन चेक पोस्ट के पास हेत राम पटयाल ने बताया कि अपने घर के गेट के पास रोजाना की तरह बुधवार सुबह भी उसने अपनी एक्टिवा स्कूटी एचपी 33 सी 2284 खड़ी कर रखी थी। साथ में ही उसके परिवार के अन्य लोगों की दुकानें भी हैं। कुछ देर बाद जब वह गेट से बाहर आया व कहीं जाने के लिए स्कूटी को देखने लगा तो वह वहां से गायब थी। उसने आस पास पूछा मगर किसी को इस बारे में कोई पता नहीं था। इससे वह परेशान हो गया और उसने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने उनके घर के पास ही फोरलेन पर लगे हाई रेजोलेशन वाले कैमरों की सीसीटीवी फुटेज में देखा तो पाया कि एक व्यक्ति जिसने अपने सिर पर पटका बांध रखा है सुबह 9 बजकर 27 मिंट पर उसकी स्कूटी को तेजी से भगाते हुए ले जा जा रहा है। हेत राम पटयाल ने स्वयं भी अपनी स्कूटी की तलाश की मगर नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके स्कूटी की तलाश शुरू कर दी है। दिन दिहाड़े घर के पास तथा बेहद व्यस्त मार्ग जहां पर हर समय कोई न कोई रहता है से इस तरह स्कूटी उड़ा लेना अपने आप में चौंकाने वाला है। जगह जगह कैमरे लगे होने के बावजूद व इसकी जानकारी होने पर भी चोरों के हौसले अपने आप में हैरानीजनक हैं।
फोटोः सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ स्कूटी को भगाकर ले जाते हुए चोर