एजिंग विद डिगनिटी, ( Aging with Dignity ) कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- October 22, 2024
- No Comment
- 87
एजिंग विद डिगनिटी, ( Aging with Dignity ) कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
आईटीआई मंडी में हुआ कार्यक्रम, आयु बढ़ने के साथ गरिमा भी बनी रहनी चाहिए
बीरबल शर्मा: मंडी, 22 अक्तूबर।
वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखने के लिए मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्ीय बुजुर्ग दिवस के सिलसिले में आईटीआई मंडी मंगलवार को एक कार्यक्रम एजिंग विद डिगनिटी यानी आयु बढ़ने के साथ साथ गरिमा भी बनी रहनी चाहिए, का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व खेल निदेशक टीएल वैद्य मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम मंडी के उन 12 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां दर्ज की हैं। इनमें पूर्व निदेशक टीएल वैद्य, टी के गुप्ता, डीएस गुप्ता, के आर पंछी, महेंद्र पंडित, एन आर ठाकुर, तेजेंद्र वैद्य, दिनेश कुमार, नरेंद्र कौशल, बीरबल शर्मा प्रमुख रहे।
इसके अलावा बल्ह वैली वृद्धाश्रम भंगरोटू से आए वरिष्ठ नागरिकों खेम चंद, माधव राम शर्मा, जानकी देवी व निर्मला देवी को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आईटीआई के प्रशिक्षुओं संजय ठाकुर, फूला,खेम चंद व साहिल आदि ने अपनी प्रस्तुति देते हुए बुजुर्गों के प्रति सम्मान बनाए रखने पर जोर दिया। इनका कहना था कि माता पिता अपने बच्चों के लिए पैसा ही नहीं खर्चते बल्कि अपना जीवन भी खर्च करते हैं। जब आपको उन्होंने बाल आश्रम में नहीं भेजा तो आप उन्हें वृद्धाश्रम में कैसे भेज सकते हैं। यह भी संकल्प लेने का आह्वान किया कि रोजाना कुछ पल अपने बुजुर्गों के साथ जरूर गुजारने चाहिए।
यही नहीं बुजुर्गों के पास वह सब कुछ होता है जो गूगल पास नहीं मिलता। टीएन वैद्य ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपने को खेलों में व्यस्त करें तो नशे की तरफ कोई नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा आज सबसे बड़ी चुनौती है जिसका सब को डट कर मुकाबला करना होगा। उनका कहना था कि वह 86 साल के हो गए मगर अपने को बूढ़ा नहीं समझते और यही उनके जीने का राज है। इस मौके पर दलीप चंद गुप्ता ने भी अपनी बात रखी।