
सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
- Aap ke LiyeHindi News
- March 3, 2025
- No Comment
- 166
25 मार्च तक भेजे जा सकते है आवेदन
अमृतसर,( राहुल सोनी ) सिम्मी मरवाहा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 22वां सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान दिवस 3 अप्रैल वीरवार को प्रेस क्लब सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी राजिंदर रोज़ी ( कवियत्री ) ने बताया कि यह सम्मान प्रिंट,इल्कट्रानिक,वेब मीडिया,छायाकार और पंजाब युनिवरसिर्टी चंडीगढ़ में मॉस कॉम कोरसपोंडस टॉपर को शुद्ध चांदी के सम्मान चिन्ह देकर प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए ट्रस्ट ने युवा पत्रकारो से आवेदन मांगे है। जोकि 25 मार्च 2025 तक भेजे जा सकते है। ऐसे युवा पत्रकार जिनके द्वारा साल 2024 में अपनी कलम के जरिए ऐसा कार्य किया गया हो, जिसका समाज,प्रशासन,सरकार पर असर हुआ हो इसके लिए ट्रस्ट के ईमेल आईडी SMCTINDIA5@GMAIL.COM पर आवेदन कर सकते है। गौरतलब है कि सिम्मी मरवाहा पत्रकार थी। जिनका 24 वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में 22 साल पहले 22 मार्च 2003 को हुए सडक़ हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद उनके चाहने वालो द्वारा इस ट्रस्ट की स्थापना कर यह सम्मान दिवस आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया गया । जो बादस्तूर जारी है। 3 अप्रैल को सिम्मी मरवाहा के जन्म दिवस पर यह वार्षिक आयोजन होता आ रहा है। ट्रस्ट अभी तक 21 सालो में देश भर से 64 पत्रकारो को सम्मानित कर चुका है।