
रामपुर एचपीएस, बायल की पहल: ग्रामीणों को दी गई स्वच्छता की सीख
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- January 30, 2025
- No Comment
- 38
रामपुर एचपीएस ने सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज दिनांक 30 जनवरी, 2025 को रामपुर एचपीएस, बायल द्वारा ग्राम पंचायत दत्तनगर में एक स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता श्री लोकेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
श्री लोकेश कुमार ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को ठोस कचरे के निस्तारण के विभिन्न तरीकों और कचरे से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के विकास के लिए आवश्यक है।
इस शिविर में ग्राम पंचायत दत्तनगर के महिला मंडल सहित स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रामपुर एचपीएस ने महिलाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जूट के थैले वितरित किए।
परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राज कुमार चौधरी, निदेशक परियोजना, श्री सुशील शर्मा तथा निदेशक कार्मिक एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन, श्री अजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को सुधारना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक, सीएसआर श्रीमती कौशल्या नेगी, सहायक प्रबंधक, श्री अमित कुमार, ग्राम पंचायत दत्तनगर की वार्ड सदस्या श्रीमती रीनादेवी, श्रीमती जमोत्रा देवी और श्रीमती सुषमा देवी भी उपस्थित रहीं।
यह शिविर एसजेवीएन की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आयोजित किया गया था। इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
#SJVN #CSR #CleanlinessAwareness #RuralDevelopment #CommunityEngagement #Sustainability #CorporateSocialResponsibility #HealthAndHygiene #PlasticFree #SwachhBharat #HimachalPradesh #India