
गुजरात से आए विद्यार्थी व शोधार्थी पहुंचे हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी, बोले अद्भुत है यह संग्रहालय, नहीं मिलती देश भर में ऐसी कोई मिसाल
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- December 25, 2024
- No Comment
- 262
बीरबल शर्मा
मंडी, 25 दिसंबर।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर गुजरात से आए 41 एम स्नातकोत्तर प्रथम,द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी, 3 पीएचडी शोधार्थी व 3 प्रोफेसर बुधवार को हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के भ्रमण के लिए पहुंचे। इतिहास को लेकर जानकारी एकत्रित कर रहे इन विद्यार्थियों ने एक ही छत के नीचे पूरे हिमाचल की जानकारी पाकर कहा कि उन्हें हिमाचल के बारे में कुछ ही समय बहुत कुछ पता चल गया है। बेहद उपयोगी जानकारी हासिल हुई है। प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, सौंदर्य, जनजीवन, वेशभूषा, प्राचीन मंदिरों, किलों, स्मारकों की जानकारी हासिल हो गई है। यही नहीं प्राचीन वस्तुओं पर आधारित म्युजिम बेहद रोचक व इतिहास का समेटे हुए हैं जो अपने आप में ज्ञान का खजाना है।
पुस्तकालय के अलावा प्राचीन बरसेलों के बारे में भी इस विद्यार्थी ने विस्तार से जानकारी ली। इनका कहना था कि किसी प्रदेश को एक ही जगह पर देख लेना यह अपने आप में अजूबा है। ऐसा उन्होंने कहीं भी इससे पहले नहीं देखा। उनका कहना था कि वह एक सेमिनार में भाग लेेने के लिए मंडी आए हैं और फोटो गैलरी में आकर उन्हें प्रदेश के बारे में बहुत कुछ जानने को मिल गया है।
गैलरी में अटेंडेंट आरती चौधरी ने उन्हें बताया कि यह फोटो गैलरी पिछले 28 सालों से स्थापित है तथा इसे निशुल्क तौर पर दिखा जाता है। वर्ष 1997 में इसकी स्थापना प्रख्यात छायाकार व पत्रकार बीरबल शर्मा ने की थी तथा इसे लगातार अपग्रेड किया जा रहा है।