सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया।
- Aap ke LiyeHindi News
- November 16, 2024
- No Comment
- 37
अमृतसर, 16 नवम्बर ( कुमार सोनी )
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने देते हुए बताया कि सुखबीर बादल ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ करते हुए शनिवार को अपना इस्तीफा पार्टी की कार्यसमिति को सौंप दिया है।
दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की कार्यसमिति के अध्यक्ष स.बलविंदर सिंह भूंदड ने 18 नवम्बर को चंडीगढ़ में पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है।
बैठक में सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर विचार विमर्श करके आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा अकाली दल बादल के अध्यक्ष,पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव आगामी 14 दिसंबर को होगा।