सुरेश रहे 1600 मीटर दौड़ में सबसे अब्बल, चिराग दूसरे पारस तीसरे स्थान पर
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- October 21, 2024
- No Comment
- 91
सुरेश रहे 1600 मीटर दौड़ में सबसे अब्बल, चिराग दूसरे पारस तीसरे स्थान पर
बीरबल शर्मा
मंडी, 21 अक्तूबर। प्रेरणा युवक मंडल केहनवाल की ओर से सोमवार को पड्डल मैदान में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में सरकाघाट के सुरेश कुमार सबसे तेज धावक रहे। दूसरे स्थान पर जंजैहली के चिराग जबकि तीसरा स्थान हमीरपुर के पारस ने हासिल किया। पहले 16 स्थानों पर आने वालों को पुरस्कारों से नवाजा गया। चौथे से 16 वें स्थान तक आए धावकों में अतुल, विजय, अमन, आर्यन, अभिषेक, लक्की, भारत, इंद्र, अभिषेक सौरभ, पुष्प राज, निशांत व मनीष रहे। इस दौड़ की शुरूआत आर रतन ज्वैलर्ज के मुखिया आर आर मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाई। यह दौड़ प्रख्यात धावक चमन लाल जो खेला इंडिया में भी भाग ले चुके हैं के प्रयासों से हुआ है। इस मौके पर प्रेरणा युवक मंडल केहनवाल के अध्यक्ष पंकज राणा के अलावा धावक जागृति देवी, शिल्पा व पुष्पा कुमारी भी मौजूद रही।