एकनूर सेवा ट्रस्ट द्वारा मंदिरों व गुरुद्वारों के करवाए गए दर्शन
- Dharam/AasthaHindi News
- November 25, 2024
- No Comment
- 136
दिसंबर महीने भक्तों को मंदिर माता चिंतपूर्णी,मंदिर शिव बाड़ी के करवाए जाएंगे दर्शन- अरविंदर वड़ैच
अमृतसर, 25 नवंबर ( राहुल सोनी ) राष्ट्रीय नौजवान सोशल एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी के धार्मिक यूनिट एकनूर सेवा ट्रस्ट द्वारा भक्तों को मासिक बस यात्रा के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों के दर्शन करवाए गए। बोले सो निहाल सत श्री अकाल, जय माता चिंतपूर्णी, जय भोलेनाथ इत्यादि के जयकारों के साथ बस यात्रा मजीठा रोड से समाज सेवी सिद्धार्थ अरोड़ा द्वारा रवाना की गई। यात्रा के दौरान गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी कथूनंगल,मंदिर श्री मुक्तेश्वर धाम,प्राचीन काली माता मंदिर,गुरुद्वारा बारठ साहिब,गुरुद्वारा अचल साहिब,मंदिर श्री अचलेश्वर धाम के दर्शन किए गए। यात्रा के दौरान धार्मिक गायक सन्नी सिंह,अजीज रफी,जगदीश राज, लवलीन वड़ैच,आशा रानी,प्रोमिला शर्मा ने भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति में निहाल किया।
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा कि समय की कमी और पैसे की भागदौड़ के कारण हर व्यक्ति व्यस्त है,लेकिन संस्था द्वारा गत 13 वर्षों से सेवा समर्पण करते हुए हर माह विभिन्न गुरुद्वारों और मंदिरों में दर्शन करवाना सराहनीय कार्य है। युवा वर्ग के नशे और सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर धार्मिक गतिविधियों में युवाओं की रुचि बढ़ने से पंजाब और देश खुशहाल होगा। उन्होंने धार्मिक यात्रा के साथ-साथ संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में भी सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
संस्था के अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच ने अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्था 25 वर्षों से भी अधिक समय से शहरवासियों को अपनी धार्मिक एवं सामाजिक सेवाएं अर्पित रही है। शहरवासियों को धार्मिक संस्थानो के दर्शन करवाना, लड़कीयों को स्वरोजगार के लिए शिक्षित करना,युवाओं को नशे से दूर रखना,पानी को बचाने की अपील करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना,रक्तदान और चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना संगठन के टीम साथी के हमेशा तत्पर रहते हैं। जिसके आधार पर संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। वड़ैच ने बताया कि दिसंबर माह के चौथे शनिवार को श्रद्धालुओं को मंदिर माता चिंतपूर्णी और मंदिर शिव बाड़ी के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रा के दौरान स्नेहा अरोड़ा,कनव अरोड़ा, पवित्रजोत वड़ैच,विनय अरोड़ा,देव शर्मा,संदीप शर्मा,मोनू शर्मा,रमेश चोपड़ा,नवदीप,प्रवेश कक्कड़,होशियार सिंह, राजिंदर सिंह धानिक, शिवम अग्रवाल,नेहा, कोमल,राजेश सिंह, बलबीर काका,डॉ.नरिंदर चावला,राम सिंह पंवर, अमन भनोट,विकास भास्कर,ललित मल्होत्रा, धीरज मल्होत्रा,जतिन कुमार नन्नू,हरविंदर सिंह उप्पल,अर्जुन मदान, जसबीर कौर,हरीश शर्मा, मानसी रेखा,दीपक सभरवाल,सुशील शर्मा, गौतम चड्ढा,हरमीत सिंह, जगदीश शर्मा,मंगू ढोली, साहिल,नरिंदर कुमार द्वारा सेवाएं अर्पित की गई।