आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- October 26, 2024
- No Comment
- 117
आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
घुमारवीं से औट ले जाई जा रही देसी संतरा ब्रांड की 125 पेटियां पकड़ी
बीरबल शर्मा
मंडी, 26 अक्तूबर। जिला के आबकारी विभाग ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए बढ़ाई चेकिंग में लगातार दूसरे दिन अवैध शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शनिवार को मंडी के बिंद्रावणी में देसी संतरा ब्रांड की 125 शराब की पेटियां पकड़ी है। यह देसी शराब घुमारवीं से औट ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार बिंद्रावणी में जीप से यह शराब पकड़ी। इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस अवैध जखीरे को पकड़ने वाली आबकारी विभाग की टीम मेंराज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कुलदीप शर्मा व वरुण शर्मा, किशन शर्मा सेवादार, चालक जसवंत और नागेश कुमार शामिल रहे। इस टीम ने पुलिस के साथ बिंद्रावणी में नाका लगाया था। इस दौरान जीप नंबर एचपी 33 9957 जिसे चालक विपिन कुमार निवासी राओ, जिला बिलासपुर चला रहा था, तलाशी के लिए रोका।
गाड़ी में देसी शराब संतरा की पेटियां होने पर इनसे संबंधित कोई दस्तावेज चालक नहीं दे पाया। छानबीन में बताया कि यह शराब घुमारवीं से औट ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने इसे सील कर पुलिस टीम के हवाले कर दिया है।
इससे पहले शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने नेशनल हाइवे पर सुंदरनगर के चामुखा में एक ट्क से 170 पेटियां यानी 2040 बोतल संतरा मार्का शराब पकड़ी। रोचक यह था कि पकड़े गए ट्क में इस शराब के लिए खास तौर पर केबिन बनाया गया था जो ट्क में लोड किए गए माल को देखने जांचने से जरा सा भी पता नहीं लग पा रहा था। जब आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने देखा कि ट्क तो बड़ा है मगर इसका माल भरने वाला कार्गो छोटा लग रहा है तो नट बोल्ट लगाकर बंद किए गए एक केबिन को खोला गया।
इसमें तलाशी ली गई तो 170 पेटियां संतरा मार्का शराब की मिली। यह माल बिलासपुर से जंजैहली ले जाया जा रहा था जिसका चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने इस मामले में ट्क चालक अभिषेक 23 निवासी कमलोटा, जिला बिलासपुर को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है । माल जब्त कर लिया गया है। विभाग ने त्योहारी सीजन में आबकारी मामलों को लेकर अपनी निगरानी तेज कर दी है।