
पाँच दिवसीय सीमा क्षेत्र के युवा आदान प्रदान कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
- Anya KhabrenHindi News
- February 3, 2025
- No Comment
- 34
अमृतसर,( राहुल सोनी )
नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, मेरा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खालसा कॉलेज ,जी टी रोड, अमृतसर में पाँच दिवसीय सीमा क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम की शुरूआत की गई । इस कार्यक्रम मे राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली राज्य के 54 युवा प्रतिभागी आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।
आयोजन का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता का समर्थक बनने के लिए उन्मुख और संवेदनशील बनाना तथा अपने संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के भीतर शांति बनाए रखना, युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृतियों, परंपराओं और मूल्यों के बारे में जानने के लिए एक मंच प्रदान करना एवं विविधता के प्रति सहिष्णुता, सम्मान और प्रशंसा को बढ़ावा देना है ।
यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को उनके लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को जानने का अवसर प्रदान करेगा साथ ही साथ उन्हे सार्थक जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा ।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मेहमान नेहरू युवा केंद्र संगठन के सेवानिव्रत सदस्य तेजिंदर सिंह राजा, श्याम सुंदर कश्यप, सैमसन मसीह एवं बिक्रमजीत सिंह गिल तथा जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई ।
इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सभी अन्य मेहमानों को नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की और से गुलदस्ते एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । इसके पश्चात सभी मेहमानों ने सभी प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं मेरा भारत विभाग द्वारा युवाओ के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के आयोजन पर सराहना की । इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को किट वितरण किया गया, इसके पश्चात खालसा कॉलेज अमृतसर की भांगड़ा एवं झूमर टीम द्वारा पंजाब की संस्कृति के प्रस्तुतीकरण ने सभी युवाओं को मोहित किया ।
इसके पश्चात ट्रैफिक शिक्षा विभाग से सब इन्स्पेक्टर दलजीत सिंह एवं हेड कांस्टेबल सलवंत सिंह के युवाओ के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्वयंसेवा के विषय पर युवाओ के साथ चर्चा की । कार्यक्रम मे दलजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं अनुशासन ,डॉ रिपिन कोहली द्वारा जीवन शैली एवं व्यक्तित्व निर्माण के विषय साथ ही साथ डॉ दविंदर कौर द्वारा सीमा क्षेत्र के विषय दपर युवाओ के साथ चर्चा की गई । इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा साडा नाट घर अमृतसर का दौरा किया गया, नाटघर के संचालक दलजीत सोना द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं इसके पश्चात् उनकी टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जिंदगी एक कठपुतली, भांगड़ा एवं गिद्दा की प्रस्तुतियां प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुत की गई।