12 बालक बालिकाओं के करवाए यज्ञोपवीत संस्कार
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- April 14, 2024
- No Comment
- 625
12 बालक बालिकाओं के करवाए यज्ञोपवीत संस्कार
मंडी : 14 अप्रैल 2024: ब्राहमण सभा मंडी द्वारा रविवार को संस्कार भवन जेल रोड़ में आयोजित सामूहिक मुंडन, यज्ञोपवीत व कुनाली संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के महासचिव प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इसका आयोजन किया गया। रविवार को हुए कार्यक्रम में 12 बालक बालिकाओं के कुनाली, यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार कर्मकांडी विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न करवाए गए। इस मौके पर ब्राहमण सभा के प्रधान हरीश कुमार शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गुण प्रकाश शर्मा, महासचिव प्रकाश चंद शर्मा, माया शर्मा, गीतांजलि शर्मा, मंजुला शर्मा तथा महिला विंग की गिरिजा शर्मा ने भाग लिया। यह संस्कार पूरे विधि विधान सनातन परंपराओं के साथ संपन्न करवाए गए।
#himsatta, #mandi, #hindu, #himachalpradesh