
शहीद वीर हकीकत को दी गई श्रद्धांजलि
- Anya KhabrenHindi News
- February 3, 2025
- No Comment
- 196
श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में शहीद हकीकत राय की प्रतिमा के समक्ष पुष्प किए अर्पित
अमृतसर,( राहुल सोनी )
शहीद हकीकत राय का बलिदान दिवस व बसंत पंचमी का त्योहार श्री दुर्ग्याणा मंदिर में श्रद्धा भाव से मनाया गया। श्री दुर्ग्याणा प्रबन्धक कमेटी की अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू विशेष तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीद मदन लाल ढींगरा के जीवन व शहादत तक की घटनाओं को नाटक, भाषण व गीतों के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।
प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि 1720 में स्यालकोट में पैदा हुआ पिता भागमल और मां कौरां का बेटा हकीकत राय अपने धर्म की खातिर बलिदान हो गया। मुगलों ने उसे जमीन में दबाकर आधा शरीर बाहर रखा, पत्थर मारे और फिर उसे काट दिया। उसका कसूर यही था कि वह मुगलों के इशारे पर मुसलमान नहीं बनना चाहता था। उसने यही कहा कि अगर मुसलमान बनकर भी एक दिन मरना है तो मैं हिंदू रहकर ही मरना चाहूंगा। उन्होने कहा याद रखना होगा चौदह वर्ष का यह बच्चा जिसकी बालिका पत्नी दोनों ही बलिदान हो गए।
हकीकत को मुगलों ने मारा और उसकी पत्नी लक्ष्मी बटाला में सती हो गई। कितने दुख की बात है कि सारे हिंदुस्तान में केवल बटाला में ही इनकी समाधि है। आजादी से पहले लाहौर में हिंदू—सिख सभी मिलकर हकीकत का बलिदान दिन मनाते थे, लेकिन आजाद भारत हकीकत राय को भूल गया। उस दिन बसंत पंचमी थी। हम सब केवल बसंत पंचमी का त्यौहार मनाकर, पतंग उड़ाकर, पीले कपड़े पहनकर या नाच गाकर त्यौहार मना लेते हैं, जिन वीरों के कारण हमारा धर्म बचा है उनको भूल गए। भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि प्रोफेसर चावला की ओर से करवाया गया यह कार्यक्रम निश्चित ही विद्यार्थियों के दिलों में देशभक्ति की भावना प्रखर करेगा। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खासकर पंजाब के युवा विदेश की ओर रुक कर रहे हैं यह बहुत ही चिंताजनक बात है युवाओं को अपने देश में रहकर देश के लिए कार्य करना चाहिए इससे देश समृद्ध होगा और युवा शक्ति से हमारा देश लैस होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमें देश सेवा के प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर आरएसएस के उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर जी, अशनील जी महाराज, एडवोकेट सुदर्शन कपूर, कैप्टन संजीव, डा. राकेश शर्मा, पवन कुंदरा, माला चावला, मुरली मनोहर चावला, अनिल शर्मा, गुलशन कोहली, राकेश काला, राजेश बंटू, विशाल खन्ना, आशु, सुनील, प्रो. ललित, सुदेश नंदा, रमा महाजन, एडवोकेट अनुराधा, जसबीर कौर, किशोर चड्ढा, लव महाजन, सुरिंदर भंडारी, सुनीता कोहली, सतीश कोहली, बिमल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शहीद हकीकत राय के जीवन से संबंधित भाषण, कविता व नाटक प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों को शहीद के जीवन से संबंधित पुस्तिका भेंट की गई। कार्यक्रम में गतके का भी हैरतंगेज प्रदर्शन किया गया।