उमा बैलजियम तो सुंगधा गुड़गांव से आई वोट डालने
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- June 2, 2024
- No Comment
- 65
उमा बैलजियम तो सुंगधा गुड़गांव से आई वोट डालने
मंडी, 1 जून। अपने मतदान केंद्र पर आकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डालने का एक रोमांच तो रहता ही है। यही कारण है कि मंडी शहर के रामनगर की रहने वाली उमा भारती जो अपने पति नरेश शर्मा व दो बच्चों के साथ बैलजियम में रहती है ने मंडी आने का कार्यक्रम मतदान वाले दिन को देख कर बनाया और वह बीते सप्ताह ही अपनी चार महीने की बेटी अरण्या शर्मा के साथ मंडी पहुंची। यही नहीं वह अपने साथ गुड़गांव से अपनी देवरानी सुगंधा शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा को भी साथ लाई। उमा भारती ने अपनी चार महीने की छोटी बेटी अरण्या शर्मा व सुंगधा शर्मा के साथ रामनगर के पशुपालन विभाग उपनिदेशक कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर आकर वोट डाला।
फोटोः वोट डालने के बाद उमा भारती व सुंगधा शर्मा 4 महीने की अरण्या के साथ