उर्दू पत्रकारिता के भीष्म पितामह श्री ओम प्रकाश सोनी का निधन, रस्म चौथा व उठाला 24 नवंबर को
- Anya KhabrenHindi News
- November 23, 2023
- No Comment
- 175
रस्म चौथा व उठाला
अमृतसर ,( राहुल सोनी )
उर्दू पत्रकारिता के भीष्म पितामह, वरिष्ठ लेखक और वरिष्ठ पत्रकार श्री ओम प्रकाश सोनी (94) का रस्म चौथा और उठाला 24 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री दुर्गियाना कम्युनिटी हाल, हाथी गेट में होगा।
श्री सोनी का निधन 20 नवंबर, गुरुवार को हुआ था। वह उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दिग्गज थे और उन्होंने कई दशकों तक उर्दू पत्रकारिता को समृद्ध बनाया। वह एक कुशल लेखक और पत्रकार भी थे और उन्होंने कई पुस्तकें और लेख लिखे।
उनके निधन से उर्दू पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।