बारिश बाढ़ ने पेयजल, सीवरेज योजनाओं को पहुंचाया नुकसान, मंडी में बुधवार को आएगा अब पानी
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- July 9, 2023
- No Comment
- 178
बीरबल शर्मा
मंडी, 9 जुलाई।
लगातार बारिश और व्यास व उहल नदियों में गाद के साथ आई भारी बाढ़ ने पेयजल व सीवरेज स्कीमों को नुकसान पहुंचाया है। जल शक्ति विभाग मंडी के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि लगभग सभी स्कीमों को नुकसान पहुंचा है। मंडी की दो बड़ी पेयजल योजनाओं रियागड़ी से आने वाले उहल नदी बहाव पेयजल योजना व पड्डल से ब्यास नदी उठाउ पेयजल योजना को बुरी तरह से नुकसान हुआ है।
अन्य योजनाएं भी बाधित हो गई हैं। कुदरती जल स्त्रोतों को भी नुकसान पहुंचा है। सीवरेज प्लांट व लाइन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि अभी यह कहर जारी है। यदि बारिश व बाढ़ कुछ धीमी होती है तभी इन योजनाओं को बहाल करने का काम शुरू हो पाएगा। ऐसे में रविवार को तो मंडी को पानी सप्लाई हो गई मगर सोमवार व मंगलवार को नहीं हो पाएगा और बुधवार तक ही यह बहाल हो सकेंगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने अपने पेयजल भंडारण को एतिहात से बरतें ताकि परेशानी कम हो सकें।
फोटोः पेयजल व सीवरेज योजनाओं में घुसा पानी