अश्वनी शर्मा ने अजनाला में हुई घटना में घायल एसपी जुगराज सिंह का पुछा कुशल-क्षेम

अमृतसर,26 फरवरी ( राहुल सोनी )

 

अजनाला में खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह द्वारा अपने साथी तूफान को अजनाला पुलिस थाने से छुड़वाने के लिए अपने हथियारबंद साथियों सहित किए गए हमले में पुलिस वालों के साथ की गई मारपीट में बुरी तरह घायल हुए एसपी जुगराज सिंह का कुशल-क्षेम पूछने के लिए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से जुगराज सिंह के घर गुरुनगरी पहुँचे। शर्मा ने एसपी जुगराज सिंह से मिलकर सारे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है और इसमें भगवंत मान सरकार के शासन की नाकामी साफ़ नजर आती है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, जिला महासचिव मनीष शर्मा, संजीव कुमार व सलिल कपूर भी उपस्थित थे।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि जो लोग खालिस्तान समर्थक हैं वो पंजाब के वारिस नहीं हो सकते। क्यूंकि गुरुओं तथा लाखों बलिदानियों की धरती पंजाब कभी भी देश-विरोधियों को नहीं अपनाती। शर्मा ने भगवंत मान सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को ढाल बना कर अपने हजारों हथियारबंद साथियों सहित पुलिस थाने पर धावा बोला और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की व थाने पर कब्ज़ा कर तोड़फोड़ की। जबकि पुलिस द्वारा इस स्थिति को बहुत सूझबूझ से संभाला गया और अपनी जान की प्रवाह किए बगैर अमृतपाल सिंह के साथियों का तशदद झेला और अपना खून बहते हुए देखा। अगर पुलिस अमृतपाल सिंह के साथियों को रोकने के लिए उस वक्त कोई एक्शन लेती तो उसके नतीजे बहुत भयानक हो सकते थे।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि अमृतपाल सिंह द्वारा अपने ऊपर दर्ज मामले तथा अपने साथी लवप्रीत तूफ़ान को छुड़ाने के लिए साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को ढाल बना कर उसकी आड़ में अपने मंसूबे को अंजाम देकर अपराधियों को पुलिस से आज़ाद करवाने के लिए एक नया रास्ता दिखा दिया गया है। जिस पर सिख संगठन तथा धार्मिक जत्थेबंदियों चुप्पी धरण किए हुए हैं। अश्वनी शर्मा ने कहा कि साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामले में इन्साफ की गुहार लगा रहे तथा धरने पर बैठे सिख संगठनों, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार को अमृतपाल सिंह द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी नज़र क्यूँ नहीं आती?
अश्वनी शर्मा ने शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष तथा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अमृतपाल सिंह के विरुद्ध साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं ।

Related post

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख अब्दुल रऊफ अज़हर ढेर

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख…

ऑपरेशन सिंदूर: जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकी रऊफ अज़हर का अंत, भारत ने चुकाया पहलगाम हमले का बदला   भारतीय वायुसेना की…
हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस किराए में की औसतन 15% की बढ़ोतरी

हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस…

हिमाचल प्रदेश की जनता को एक बार फिर जेब पर बोझ झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *