कई फीट गहरा होकर खतरनाक हो गया मट्टनाला, पिछले पांच दिनों से रिश्तेदारों के रातें काट रहे हैं प्रभावित, गहरे हो गए नाले में चेक डैम लगाने की मांग

0
2

मंडी, उन्नतीस जुलाई की रात और तीस जुलाई की सुबह कितनी भयावह रही होगी यह अहसास मंडी शहर के गणपति रोड़ पर नजर आ रही तबाही से साफ दिख जाते हैं। इसी मार्ग पर अप्पर सैण मट्ट नाला को देख कर बादल फटने से जो तबाही होती है उसकी एक झलक मिल जाती है। यह नाला अपने वजूद से कोई 15 फीट गहरा हो गया है। इसने मंडी गुमाणू मार्ग पर बने पुल को भी खतरा पैदा कर दिया है और उसकी नींव नजर आने लग गई है। लोक निर्माण विभाग ने फौरी तौर पर इसकी कुछ मरम्मत भी कर दी है। गहरे हो गए नाले से आर पार बसे कई घर खतरे में आ गए हैं और पिछले पांच दिनों से इन घरों के लिए रिश्तेदारों के यहां रातें काट रहे हैं। अप्पर सैण के लीला धर शर्मा बताते हैं कि 30 जुलाई सुबह पौने तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक कुछ कुछ मिंट के अंतर में चार बार बादल फटे और ऐसा लगा कि आसमान ही टूट पड़ा है। पूरा पहाड़ ही नाले में बहता नजर आया। जब बार बार ऐसा होने लगा और कई फीट उपर उनके मकान को नीचे से कटाव शुरू हो गया तो वह परिवार सहित बाहर निकल गए और रामनगर मंगवाई स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए। पांच दिनों से वहीं रातें काट रहे हैं। दिन को देखभाल करने के लिए यहां आ जाते हैं। सरकार से आग्रह है कि इस नाले की हालत को देखते इसमें चेक डैम लगाए जाए, खतरनाक चट्टानों को तोड़ दिया जाए ताकि भविष्य के लिए खतरा न हो। मरम्मत कार्य में लाखों का खर्च आएगा ऐसे में प्रशासन व सरकार उनकी आर्थिक मदद करें।
इस नाले के उस ओर हंस राज व होशियार सिंह के मकान भी खतरे की जद में हैं। नीचे से जमीन खिसक चुकी है। ये परिवार भी रातें अपने रिश्तेदारों के यहां ही काट रहे हैं। इनका कहना है कि रात क्या दिन के समय भी जब बारिश लगती है तो घर के अंदर घुसने से डर लगता है। अभी बरसात आधी हुई है। ऐसे में प्रशासन व नगर निगम को इस मट्ट नाले की चैनेलाइजेशन का प्रस्ताव तैयार करके इसे अमलीजामा पहनाना चाहिए अन्यथा उनके घर कभी भी जमींदोज हो सकते है।
बाढ़ से बर्बाद कर दिया लाखों का सामान, किसी ने नहीं ली सुध

फोटोः मट्ट सैण नाला जो कई फीट गहरा होकर खतरनाक बन गया है। खतरे में घर जिन्हें बचाने के लिए तिरपाल डाला गया है, खतरे के बारे में बताते मकान मालिक, बर्बाद हो गया सैनी फ्रोजन फूड का सामान
फोटो बीरबल शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here