धर्मशाला, 16 जुलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को अल्ट्रासाउंड मशीनों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला कांगड़ा के लिए कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में यह एक बड़ी उपलब्धि रही है।
डॉ. गुलेरी ने बताया कि जिले के 131 स्वास्थ्य संस्थानों ने कायाकल्प मानकों को पूरा करते हुए विभिन्न श्रेणियों में क्वालिफाई किया। कैटेगरी-1 में सिविल अस्पताल पालमपुर को प्रथम स्थान (₹35 लाख), जोनल अस्पताल धर्मशाला को द्वितीय स्थान, तथा सिविल अस्पताल कांगड़ा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कैटेगरी-2 में सीएचसी बीड़ को ₹1 लाख का सांत्वना पुरस्कार मिला।
कैटेगरी-3 में पीएचसी धडूं को ₹2 लाख सहित प्रथम स्थान, जबकि कोट पलाहड़ी, ढन्दोल और वदूही के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं, टीबी नियंत्रण, किशोर स्वास्थ्य और टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला और खंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।