जिला परिषद हमीरपुर की बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा

0
2

हमीरपुर, 16 जुलाई। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जनहित से जुड़े अनेक अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा विभिन्न पंचायतों और क्षेत्रों की समस्याएं उठाई गईं, जिन पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर समाधान की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी में भूमि खरीद-फरोख्त, भवन निर्माण और सार्वजनिक रास्तों को लेकर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। चैंथ खड्ड के तटीयकरण, धनेटा चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगाने और कई स्थानों पर खराब पड़ी सोलर लाइटों की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाग्रां, एचडब्ल्यूसी धमरोल और चंदरूही के भवनों की मरम्मत, राजकीय स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति और राजकीय उच्च पाठशाला भेरड़ा के खाली भवन को अन्य विभागों को आवंटित करने की मांग की गई।

साथ ही, जल शक्ति विभाग के अस्थायी कर्मचारियों के वेतन, ग्यारहग्रां की उठाऊ पेयजल योजना व सिंचाई योजना के बंद होने, धनेटा में लोक निर्माण विभाग के अधूरे कार्य, बड़सर-शाहतलाई और भरेड़ी-धमरोल-सुलगवान सड़कों की नालियों की मरम्मत, और जंगलबैरी क्षेत्र में बाढ़ की समस्या पर भी चर्चा हुई। परिषद सदस्यों ने 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की धीमी प्रगति और कुछ गांवों में बिजली की समस्या का मुद्दा भी उठाया।

बैठक की शुरुआत में मॉनसून आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव बबीता गुलेरिया ने किया, जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों को जनहित के मामलों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here