दुकानों के बाहर मलबा डंप कर गए एनएच 3 का निर्माण कर रही कंपनी के डंपर, परेशान लोगों ने एसडीएम से लगाई गुहार

0
14

मंडी,अटारी जालंधर हमीरपुर कोटली मंडी राष्ट्ीय उच्च मार्ग 003 के चल रहे चौड़ीकरण कार्य में जुटी कंपनियों की मनमानी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। रोजाना धरने, प्रदर्शन, सड़क जाम, घेराव व पुलिस में मामले दर्ज हो रहे हैं मगर कंपनियों के ठेकेदार लोगों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मंडी कोटली के बीच मंडी आठ किलोमीटर दूर कंपनी के मिक्सिंग प्लांट से एक किलोमीटर पर देवधार में आया है जहां कंपनियों ने रातों रात दुकानों व सीवरेज ठेकेदार के स्टोर के आगे मलबे के बड़े बड़े ढेर लगाकर उन्हें बंद कर दिया। इस बारे में सोमवार को देवधार के बलबीर सिंह गुलेरिया ने स्थानीय उपमंडलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि कंपनी के ठेकेदारों ने रात के समय उनकी दुकानों व सीवरेज  के ठेकेदार विक्रम सिंह के स्टोर के आगे मलबे के बड़े बड़े ढेर लगा दिए जिससे दुकानें व स्टोर ही बंद हो गया। सारा काम ठप हो गया। स्टोर से सामान नहीं निकाला जा पा रहा है और दुकानें खोली नहीं जा सकती। उनके अनुसार यह काम रात के वक्त किया गया जब वह यहां से कुछ दूरी पर बने अपने आवास में थे। सुबह जब कंपनी के ठेकेदार से पूछा गया तो उसने कहा कि इसे उठा देंगे मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम सदर ने बलबीर सिंह गुलेरिया की इस शिकायत को एनएच 003 के अधिकारियों को भेजते हुए इस पर कार्रवाई करने को कहा है। लोगों का कहना कंपनी व ठेकेदारों की इस तरह की मनमानी पर रोक लगाई जाए, इन पर नुकेल कसी जाए, अन्यथा परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here