नगरोटा-बगवां को विकास की सौगात, मुख्यमंत्री सुक्खू ने 36 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

0
17

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई राह पर अग्रसर करते हुए आज 36 करोड़ रुपये लागत की आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 3.10 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा-बगवां में निर्मित आधुनिक अग्निशमन केंद्र भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 4.80 करोड़ रुपये की लागत से मलां से गुजरने वाली गुजरेहड़ा-पठियार-सकरेहड़ सड़क तथा 4.84 करोड़ रुपये की लागत से खरट-जंदराह-ऐरला-रोपा-करडियाणा मार्ग की मेटलिंग और टारिंग कार्यों का शुभारंभ भी किया।

धरुं खड्ड पर 3.47 करोड़ रुपये की लागत से बने 33.40 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण भी किया गया, जो कलेड गांव को कराली दा बाग से जोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने रंगेहड़-सदू-माल्मू से नेरा सड़क निर्माण तथा नेरा खड्डा पर पुल सहित 10 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत अधोसंरचना से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

इससे पूर्व, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का नगरोटा-बगवां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र को मिली विकास की सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली, विधायक संजय अवस्थी, कमलेश ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here