धर्मशाला के नगरोटा क्षेत्र में स्वर्गीय जीएस बाली की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय बाल मेले के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और जल शक्ति विभाग के माध्यम से चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सशक्त बनाने के लिए जल शक्ति विभाग के माध्यम से 250 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जल संकट को दूर करना है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला में दो प्रमुख मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे 160 गांवों को सिंचाई सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित “सूखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना” को भारत सरकार की तकनीकी सलाहकार समिति से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। यह परियोजना 219 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी और इससे ज्वाली व शाहपुर क्षेत्रों के 45 गांवों की 2,186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इससे 24,000 से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
नगरोटा में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से निर्मित निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर बाल मेला कमेटी की ओर से पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने सराज क्षेत्र की आपदा राहत के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया, जबकि डॉ. बरमानी ने एक लाख और कांगड़ा के पुजारियों ने 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
उपमुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में विकास की नींव रखी और तकनीकी शिक्षा व परिवहन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। सरकार उनके विज़न को आगे बढ़ाते हुए युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दे रही है, जिसमें राजीव गांधी स्वरोजगार योजना विशेष रूप से प्रभावी सिद्ध हो रही है।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने जीएस बाली को दूरदृष्टा नेता बताते हुए कहा कि उनके कार्य आज भी लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इस आयोजन में विधायक विवेक शर्मा, केसीसीबी चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड न्यूज़ वेब स्टोरी है।
#MukeshAgnihotri #NagrotaDevelopment #GSBaliLegacy #HimachalWaterProjects #IrrigationHimachal #SelfEmploymentHimachal #YouthEmpowermentHP #BalMela2025 #HimachalNews