झाकड़ी,
भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) में 14 से 28 सितम्बर तक मनाए गए हिन्दी-पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह आज प्रशासनिक भवन के सभागार में गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न राजभाषा-आधारित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को **हिंदी के अधिकतम प्रयोग** के लिए विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया।
अपने उद्बोधन में श्री राजीव कपूर ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रतिभागियों तथा राजभाषा अनुभाग की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जहाँ विद्युत उत्पादन परियोजना का मूल लक्ष्य है, वहीं सभी विभागों द्वारा शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में संपन्न करना एक **उल्लेखनीय उपलब्धि** है। उन्होंने यह भी कहा कि **हिंदी केवल मातृभाषा ही नहीं, बल्कि शासन और प्रशासनिक कार्यव्यवहार की प्रमुख भाषा** है, जिसके संवर्धन एवं प्रसार के लिए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री मनीष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी विभागाध्यक्षों और प्रतिभागियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और समारोह का औपचारिक समापन किया।





