
निलेश पंजाब सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगित में द्वितीय स्थान पर रहे
- Anya KhabrenHindi News
- June 16, 2022
- No Comment
- 380
अमृतसर , (राहुल सोनी )
प्रथम गुरशरण सिंह मेमोरियल पंजाब सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता संगरूर में आयोजित की गई । प्रतियोगिता में स्प्रिंग डेल स्कूल अमृतसर के छात्र निलेश सेठ ने अंडर 15 सिंगल मे दूसरा स्थान हासल कर अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता गत 11से 14 जून तक हुई। नीलेश के दूसरा स्थान हासिल करने पर बैडमिंटन कोच राजीव वर्मा व संजीव वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हार्दिक बधाई दी है ।