प्रदेश में ग्रामीण आलम्पियाड आयोजित होंगे-विक्रमादित्य सिंह

प्रदेश में ग्रामीण आलम्पियाड आयोजित होंगे-विक्रमादित्य सिंह

नाहन में तृतीय रिमौर क्रिकेट टूर्नामेंट समापन, पांच राज्यों की 74 टीमों ने लिया भाग

नाहन, 4 मार्च।

लोक निर्माण युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अच्छे खेल मैदान विकसित करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पब्लिक प्राईवेट पार्टिसिपशन (पीपीपी) मोड पर खेल मैदानों रखरखाव पर विचार कर रही है। इसके लिये एक व्यापक खाका तैयार किया जा रहा और और प्रदेश को पहली ही किश्त में लगभग 800 करोड़ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि ग्रामीण स्तर पर ओलंपियाड की तैयारी की जाए। इसके लिए बाकायदा एक वार्षिक खेल कैलंेडर बना रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री शनिवार को नाहन के ऐतिहासिक चैगान मैदान में गत 26 फरवरी से चल रही तृतीय सिरमौर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता के अवसर पर युवाओं और अन्य उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।
टूर्नामेंट के फाईनल के रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की जौनसार बावर की टीम ने सिरमौर की धारटीधार टीम को पराजित करके 71 हजार रुपये का पहला ईनाम और ट्राफी हासिल की। उप विजेता रही धारटीधार की टीम को 35 हजार रुपये तथा ट्राफी प्रदान की गई।

युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री ने कहा कि  हमारी सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में भविष्य में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों। उन्होंने युवाओं से किसी खेल विशेष में महारत हासिल करने बात कही ताकि अच्छे स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा सके। उन्होने कहा खेलों से जीवन में एक अलग से निखार आता है और अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बल मिलता है। उन्होंने युवाओं का आवान किया कि युवा वर्ग जीवन में कोई न कोई खेल जरूर अपनाएं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में समाज में पनपी नशे की प्रवृति पर भी अंकुश लगता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए, जिससे देश निर्माण में उनकी भूमिका और योगदान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिटटे का कारोबार पनप रहा है, इसका खात्मा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हमने इस मुददे को बार-बार उठाया। हमने पहले ही दिन से इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है और हमारी सरकार युवाओं को एक बेहतर वातावरण प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश में एक अच्छा खेल माॅडल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खेल माॅडल के अध्ययन के लिए अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ि़यों को आगे आना चाहिए। प्रदेश में अलग-अलग खेलों को बढ़ाना देने के लिए मूलभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है।

लोक निर्माण मंत्री ने युवाओं को इस प्रकार का मंच प्रदान करने के लिए सिरमौर स्पोर्टस व युवा क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं की आवाज को मजबूत करना है ताकि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका हो सके।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को दिये जाने वाले खेल कोटा को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंे खिलाड़ियों को अच्छे स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी भारीगदारी बढ़ानी होगी। खेलो इंडिया के माध्यम से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय खेल मंत्री से भी बात की गई है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों से किये गए सभी वायदों को पूरा कर रही है।  उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल 2023 से  ओल्ड पैंशन स्कीम पूरी तरह से हिमाचल में लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों को, निराश्रित महिलाओं को 80 करोड़ रुपये की लागत से भवनों का निर्माण किया जा रहा है जहां पर बच्चों को सभी सुविधाओं सहित मुफत शिक्षा दी जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़कों की हालत प्रदेश में खस्ता है, पिछली सरकार सरकार ने सड़कों का कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़कर गई है, पर हम सभी चुनौतियों को पार करते हुए प्रदेश में विकास का माॅडल तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि डा. यशवंत सिंह परमार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री से केवल और केवल सड़कें बनाने की बात कही थी, आज प्रदेश में 32 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं और इनका रखरखाव जरूरी है।

Related post

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख अब्दुल रऊफ अज़हर ढेर

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख…

ऑपरेशन सिंदूर: जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकी रऊफ अज़हर का अंत, भारत ने चुकाया पहलगाम हमले का बदला   भारतीय वायुसेना की…
हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस किराए में की औसतन 15% की बढ़ोतरी

हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस…

हिमाचल प्रदेश की जनता को एक बार फिर जेब पर बोझ झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *