
फौजा सिंह सरारी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियो ने किया जोरदार रोष प्रदर्शन
- Aap ke LiyeHindi NewsPOLITICS
- October 10, 2022
- No Comment
- 339
अमृतसर , (राहुल सोनी )
पंजाब कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश भर में पंजाब के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी की गिरफ्तारी को लेकर किए गए रोष प्रदर्शनो के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी पप्पू की अध्यक्षता मे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शनकारियो ने आम आदमी पार्टी के विरुद भारी नारेबजी कर फौजा सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की । अश्विनी पप्पू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में हर वर्ग दुखी व परेशान नजर आ रहा है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।
पंजाब में जंगलराज चल रहा है। उन्होंने कहा आगामी निगम चुनावो व लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल कर विजयी होंगे ।
उन्होंने कहा लोगों का आम आदमी पार्टी से जी भर चुका है लोग भगवंत मान सरकार से उब चुके व तंग आ चुके हैं । लोगों ने मन बना लिया है कि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएंगे। इस अवसर पर सांसद गुरजीत सिंह औजला,भगवंत सिंह सच्चर ,जुगल किशोर शर्मा, पार्षद विकास सोनी, डिंपल पंडित, पार्षद महेश खन्ना ,मिट्ठू मदान, बलबीर सिंह बबी पहलवान ,परमजीत चोपड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।