भगवान महावीर के सन्देश समूची मानवता के लिये – सत्य पाल जैन
- Aap ke LiyeHindi News
- April 4, 2023
- No Comment
- 154
अमृतसर , (राहुल सोनी )
चंडीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा कि भगवान महावीर द्वारा दिये गये विश्व शांति, जियो और जीने दो, अपरिग्रह, परस्पर सहनशीलता एवं पेड़ पौधो, पक्षियों एवं जानवरों तक के प्रति भी स्नहे के सिद्धांत आज के समय में भी उतने ही प्रसांगिक है जितने की वह हजारों वर्ष पहले थे।
श्री जैन आज भगवान महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ के सैक्टर 27-बी के दिगम्बर जैन मंदिर एवं सैक्टर 18-डी के जैन स्थानक में आयोजित समारोहों में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे।
श्री जैन ने कहा कि आज सारा विश्व भयंकर से भयंकर परमाणु हथियारों से भरा पड़ा है तथा किसी तानाशाह की छोटी सी पागलपन की हरकत से समूचे विश्व का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। ऐसे में केवल भगवान महावीर के विश्व शांति एवं जीयो और जीने दो के सिंद्धात पर चल कर ही मनुष्यता को इस भंयकर विनाश से बचाया जा सकता है।
श्री जैन ने कहा कि वास्तव में भगवान महावीर सहित सभी महापुरूषों एवं धर्म गुरूओं के सन्देश समूची मानवता के लिये थे परन्तु हमने अपनी तंग सोच एवं व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण अपने महापुरूषों को भी विभिन्न धर्मो, साम्प्रदायों एवं जातीयों में बांट दिया है।
श्री जैन ने कहा कि जैन धर्म सभी से अपेक्षा करता है कि जहां वे स्वंय अपने धर्म का पालन करें वहीं वे दूसरे धर्मो का भी बराबर का सम्मान करे। उन्होंने जैन साधु एवं साघ्वियों के त्यागमयी एवं स्वार्थ रहित जीवन की भरपूर प्रसंषा की।
दोनों स्थानों पर जैन समाज द्वारा श्री जैन को सम्मानित भी किया गया।